अफगानिस्तान की राजधानी में हिंसा चरम पर बढ़ चुकी है मिली जानकारी अनुसार काबुल (Kabul)के रिहायसी इलाके में आतंकियों ने 14 रॉकेट दागे हैं जिसके बाद शहर की स्थिति चिंता जनक हो गई है। अब तक मिली जानकारी अनुसार रॉकेट हमले से 3 लोगो की मौत और 11 घायल हुए है।

काबुल (Kabul)के इन रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना
हालांकि इस हमले की ज्यादा जानकारी गृह मंत्रालय या पुलिस द्वारा नहीं दी गई है। सोशल मीडिया में आम जनता ने अलग अलग वीडियो और कई साक्ष्य के साथ इस बात को रखा है कि राजधानी के 10 पॉश इलाके में रॉकेट दागे गए है। जिनमें कई रिहायशी इलाके भी शामिल है।जिसके तहत ज्यादातर हमले गोलसोर्ख क्रॉसरोड्स, नियर सलाम यूनिवर्सिटी,चाहर क़ला पावर टावर, पब्लिक गार्डन ब्रिज, ताहेरी अले, नेमत प्लाजा और नेशनल आर्काइव्स के पास को अपना निशाना बनाए हैं।
#KabulRocketAttack l अफगानिस्तान की राजधानी #Kabul में आंतकी हमले 14 रॉकेट से हुआ शहर तहस नहस
terrorist attack in Afghanistan's capital #Kabul, 14 rockets devastate city pic.twitter.com/vlTDuNsDol— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) November 21, 2020
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने मरियम स्कूल के पास भी हमला बोला है जहां 500 से अधिक परिवार निवास करते है। हालांकि इन हमलो को लेकर अभी तक सरकार के तरफ से कोई बचाव को लेकर बयान नहीं आया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने कहा कि काबुल (Kabul) में कई रॉकेट दागे गए है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई रॉकेटों से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, गया है जिससे कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए है।
भैयाजी ये भी देखे – दबंगई करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने दबोचा, 30 हज़ार…