नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Corona) के ताजा मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में 46,232 कोरोना के नए मामले सामने आए है, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 90,50,597 तक हो गई है। यही नहीं बल्कि मौतों का आंकड़ा भी लगातार हर रोज बढ़ता ही जा रहा है।
भैयाजी ये भी पढ़े : CORONA INFECTION: हेपेटाइटिस-सी की दवाओं से कोरोना का इलाज संभव
पिछले चौबीस घंटों में 564 लोगो की जान कोरोना (Corona) की वज़ह से गई है। पिछले 24 घंटों में 564 मौतों के मामलें में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 155 मौतें हुई है। इसके बाद दिल्ली में 118 मौते दर्ज़ की गई।
इसके आलावा पश्चिम बंगाल में 50, केरला में 28, हरियाणा में 25, उत्तर प्रदेश में 20, छत्तीसगढ़ में 19, तमिलनाडु में 18, कर्नाटक में 17 और पंजाब में 16 मौतें हुई है। अब तक कुल 1,32,726 लोग जान गंवा चुके हैं।
82.62% of the 564 case fatalities reported in the past 24 hours from Ten States/UTs.
27.48% of new fatalities reported are from Maharashtra (155 deaths). Delhi also saw a three figure fatality count of 118 contributing another 20.92% of the fatalities. pic.twitter.com/CtOFtq9R7b
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 21, 2020
बीते 14 दिनों से भारत में एक दिन में 50,000 से कम मामले ही सामने आए है। इसके पहले 7 नवंबर को नए मरीज़ों का आंकड़ा 50,000 को पार कर गया था।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में शुक्रवार को 45,882, गुरुवार को 45,567, जबकि बुधवार को 38,616 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 4,39,747 है। इस बीमारी से अब तक 84,78,124 लोग ठीक हो चुके हैं।
Corona जाँच में और तेज़ी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने Corona जाँच में और तेज़ी लाने की बात कहीं है। ICMR द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक़ गुरुवार को 10,66,022 सेम्पल टेस्टिंग किया गया था।
भैयाजी ये भी पढ़े : सिंहदेव बोले, Corona vaccine के लिए 530 कोल्ड-चेन 80 नए प्वाइंट भी शुरू
वही अब तक देशभर में 13,06,57,808 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। राहत सिर्फ एक बात की है कि भारत की रिकवरी दर में वृद्धि लगातार जारी है, जो बढ़कर अब 93.60 प्रतिशत है।