spot_img

Corona Update : साढ़े पांच करोड़ लोग संक्रमित, 13 लाख की मौत

HomeNATIONALCorona Update : साढ़े पांच करोड़ लोग संक्रमित, 13 लाख की मौत

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना (Corona) वायरस की चपेट में 5 करोड़ 55 लाख से भी ज़्यादा लोग आ चुके है। जबकि 13 लाख से ज्यादा लोगो की इस संक्रमण की वज़ह से मौत हुई है।

ये आंकड़ें जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से ज़ारी किए गए है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने की तरफ से ये बताया गया कि कोरोना (Corona) वायरस के बुधवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 55,578,685 रही, जबकि 1,337,559 लोगों की मौत हो चुकी है।

भैयाजी ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने बाइडेन को दी बधाई, जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी पर चर्चा की

दुनिया में सबसे ज़्यादा 11,350,143 मामलों और 248,600 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत का स्थान है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना(Corona) संक्रमण के 38,617 नए मामलें सामने आए है। वहीं कोरोना की वजह से देश मे कल 474 मौत दर्ज की गई है।

भारत में अब तक 89 लाख से ज़्यादा लोग संक्रिमत हो चुके है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 89,12,908 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आए है।

वहीं आज की स्थिति में 4,46,805 कोरोना के सक्रिय मामले है, जब कि अब तक देश में 83,35,110 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके है। भारत मे अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 1,30,995 मौतें हुई हैं।

भैयाजी ये भी पढ़े : अमीर देशों ने जरूरत से ज्यादा कोरोना डोज की बुकिंग की, WHO हुआ नाराज
Corona से छत्तीसगढ़ में 2623 मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 1721 कोरोना (Corona) पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वही 1495 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौटे है। इनमें 137 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और 1358 मरीजों ने होम आइसोलेशन कंप्लीट किया है।

पिछले 24 घंटे में भी कोरोना संक्रमण की वज़ह से 15 मरीजों की मौत की खबर मिली है। सूबे में अब तक 2623 मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 18561 है।