spot_img

BHAIYAJI SPECIAL : छत्तीसगढ़ में 19 जिलों के NH खराब, डीजी ने PWD को पत्र लिखकर सुधारने की कही बात

HomeCHHATTISGARHBHAIYAJI SPECIAL : छत्तीसगढ़ में 19 जिलों के NH खराब, डीजी ने...

रायपुर। प्रदेश के 19 जिलों के राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) जानलेवा है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि विभागीय अधिकारी इन बातों को दोहरा रहे है। प्रदेश के स्पेशल डीजी आरके विज ने जानलेवा राष्ट्रीय राजमार्गों का सुधार करवाने के लिए पीब्ल्यूडी और निर्माण एजेंसियों को सुझाव दिया है।

डीजी ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है, पत्र में उल्लेख है, कि प्रदेश के 28 जिलों में से 19 जिलों के राष्ट्रीय राजमार्ग(NH)बेहद खतरनाक है। इनमें 90 ब्लैक स्पाट हैं, जहां रोज सड़क दुर्घटनाओं में मौत होती है। इसी तरह आठ जिलों से होकर गुजरने वाले आठ राजमार्गों में 20 ब्लैक स्पाट पाए गए हैं। हादसों को कम करने के लिए इन स्पाट को सुधारा जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे – Marwahi by election : रुझान में कांग्रेस 3664 मतों से आगे, बीजेपी 4856 पर

हर साल सैकड़ों मौत

विभागीय अधिकारियों की मानें तो राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 19 जिलों से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्गों में ब्लैक स्पॉट होने से हर वर्ष सैकड़ों लोगों की मौत होती है। हादसों को लेकर पुलिस मुख्यालय चिंतित है। स्पेशल डीजी ने पिछले दिनों चिन्हांकित कई ब्लैक स्पाट का निरीक्षण कर मौके पर ही अधिकारियों को ब्लैक दुरुस्त करने, ट्रक या अन्य वाहनों की पार्किंग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे।

भैयाजी ये भी देखे – IPL 2020: रोहित की शानदार पारी, ट्राफी पर मुंबई का कब्जा

दीपावली के बाद शुरू होगा मरम्मत कार्य

सड़क सुरक्षा समिति के निर्देश पर पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग और एनएचआई की संयुक्त टीम ने स्पॉट निरीक्षण करके ब्लैक स्पॉटों (NH) को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। स्पॉट निरीक्षण पर पाई गई खामियों में विभागीय अधिकारियों ने सुधार भी किया था। पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि है दीपावली के बाद सुधार कार्य में तेजी लाया जाएगा। हाईवे में सड़क हादसों को रोकने के लिए डीजी विज ने पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है।

इन जिलों में इतने ब्लैक स्पॉट

  • रायपुर 9
  • सरगुजा 18
  • कबीरधाम 14
  • कोरबा 14
  • बिलासपुर 18
  • रायगढ़ 18
  • सूरजपुर 18
  • गरियाबंद 10
  • महासमुंद 10
  • दुर्ग 4
  • बालोद 9
  • मुंगेली 9
  • कांकेर 9
  • बलौदा बाजार 6
  • बेमेतरा 6
  • जगदलपुर 1
  • कोंडागांव 1