spot_img

कांग्रेस नेता की हवेली में पुलिस की दबिश, 41 जुआरी गिरफ्तारी

HomeSTATEMADHYAPRADESHकांग्रेस नेता की हवेली में पुलिस की दबिश, 41 जुआरी गिरफ्तारी

जबलपुर। हथियारों के साए में जुआ खिलाने वाले कांग्रेस नेता की हवेली पर जबलपुर पुलिस ने दबिश दी है। हवेली से 41 जुआरी, ताशपत्ती, 7 लाख नकद और अवैध हथियार पुलिसकर्मियों ने बरामद किया है। जिस नेता के ठिकाने पर जुआ की फड़ सजी थी, उसका नाम गजेंद्र सोनकर (Gajendra Sonkar) बताया जा रहा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : धान खरीदी : CM भूपेश ने 15 साल के मुखिया रमन को कहा “मुझसे ज़्यादा नहीं जानते”

जबलपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता के ठिकाने पर जुआ खिलाए जाने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। शनिवार की दोपहर को मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरी इतने थे, कि उन्हें थाना लाने के लिए पुलिस लाइन से बस को बुलाना पड़ा। कांग्रेस नेता के घर से पुलिस ने वन्य प्राणियों के अवशेष और अवैध हथियार (Gajendra Sonkar) भी बरामद किया है। मामलें में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से शुरू होगी धान बिक्री, भूपेश सरकार ने लिया निर्णय

मप्र कांग्रेस कमेटी में सचिव रह चुका है

गजेंद्र उर्फ गज्जू सोनकर (Gajendra Sonkar) प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव रह चुका है। उसके पिता नाटी बाबू सोनकर भी कांग्रेस नेता हैं। 27 मार्च को उसके पूर्व कांग्रेस पार्षद भाई धर्मेंद्र सोनकर की रंजिश में हत्या कर दी गई थी। इसके पूर्व में भी गज्जू की हवेली पर जुआ रेड में लाखों रुपए मिल चुके हैं। अपने पैसों के रसूख के चलते स्थानीय थाने से लेकर सीएसपी तक उसकी हवेली में झांकने नहीं जाते थे।