रायपुर। जिले के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज को थाना अभनपुर, माना कैम्प एवं आजाद चौक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी अग्रवाल ने थाने स्तर पर संधारित किये जाने वाले समस्त दस्तावेजो, रजिस्टरों व फाइलों के नियमित व समुचित संधारण हेतु समुचित निर्देश दिए गए।
भैयाजी ये भी देखें : Video : बेरोजगारी भत्ता पर बोले चंदेल, एक महीने में ही…
थाने के कामकाज की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारी एवं विवेचकों के प्रकरणों की उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की गहन समीक्षा की गई तथा लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग व गुम इंसानों के प्रकरणों के डायरी एवं दस्तावेजों का अवलोकन कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों से बेहतर व्यवहार रखने के निर्देश दिए तथा कोई भी प्रार्थी या पीड़ित यदि कोई शिकायत लेकर थाने आता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने के साथ ही क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों नहीं होने तथा ऐसी अवैधानिक गतिविधियां करने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
लापरवाही पर नोटिस और बेहतर काम के लिए ईनाम
थाना अभनपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक हेमंत यादव द्वारा महिला आयोग से प्राप्त शिकायत पत्र को लंबे समय तक लंबित रखने तथा थाना आजाद चौक में पदस्थ प्र.आर. 139 लीलाराम ध्रुव एवं प्र.आर. 09 सियाराम चंदेल द्वारा एम.एल.सी.
भैयाजी ये भी देखें : OYO होटल में प्रेमिका को बुलाया, शादी की बात पर बहस…प्रेमी…
एवं अन्य दस्तावेजों के संधारण में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप उक्त तीनों अधि./कर्म. को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। थाना आजाद चौक में पदस्थ म.प्र.आर. 1047 किरण मेश्राम द्वारा थाना में दर्ज गुम इंसान बरामदगी में अच्छा कार्य करने के फलस्वरूप पुरस्कृत किया गया।