spot_img

ED की कार्यवाही के बाद IAS समीर विश्नोई हुए सस्पेंड, सिविल लिस्ट से हुई पुष्टि…

HomeCHHATTISGARHED की कार्यवाही के बाद IAS समीर विश्नोई हुए सस्पेंड, सिविल लिस्ट...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने IAS समीर विश्नोई को सस्पेंड कर दिया है। ये सस्पेंशन आज नहीं बल्कि 27 अक्टूबर को ही कर दिया गया था। इस सस्पेंशन के पहले 20 अक्टूबर को ही विश्नोई की जगह पर सरकार ने दो IAS अफसरों को उनकी जिम्मेदारियां सौप दी थी।

भैयाजी ये भी देखें : महिला मोर्चा की “महतारी हुंकार रैली” में शामिल होंगी केंद्रीय मंत्री…

दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूबे के तमाम आईएएस अफसरों की सिविल लिस्ट से विश्नोई के सस्पेंशन की खबर की पुष्टि हुई है। हालाँकि इस बात के कयास भी तब से ही लगाए जा रहे थे जब मार्कफेड और चिप्स में उनकी जगह दो आईएएस अफसरों की तैनाती सरकार ने कर दी थी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा ज़ारी की इस लिस्ट के मुताबिक विश्नोई को 27 अक्टूबर को ही सस्पेंड कर दिया गया था।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर से ट्रेलर चोरी कर ले गया था नागपुर…दो अंतर्राज्यीय चोर…

गौरतलब है कि IAS समीर विश्नोई के घर ED ने छापा मारा था। जिसमें 47 लाख नगद के साथ ज्वेलरी जब्त की गई थी। ईडी ने दो बार में 14 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया था। इसी दिन सरकार ने विश्नोई को सस्पेंड कर दिया था।