रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में गो ग्रीन क्लब और हॉर्टिकल्चर समिति द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. ए.एम. रावाणी द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
भैयाजी ये भी देखें : CM हाउस के क़रीब पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता, लाठीचार्ज…सैकड़ों गिरफ़्तार
इस दौरान डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी.वाई. ढेकने, गो ग्रीन क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. डी.सी. झरिया, प्रो. सुभाषिस सान्याल, प्रो. जी.डी. रामटेकर, डॉ. मिथिलेश अतुलकर, डॉ. एन.के. जैन, डॉ. बी.के.सिंह, डॉ. मृदु साहू, डॉ. संतोष पेंटा एवं सभी प्रतिभागी सदस्य मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में विभिन प्रकार के औषधीय पौधे, फलदार पौधे, फूल वाले पौधे और ऑक्सीजन वाले पौधे लगाये गए। संस्थान को वन विभाग द्वारा 2000 पौधे दान किए गए थे, जिसमें फल, औषधीय एवं ऑक्सीजन वाले पौधे शामिल थे।
इसके अलावा एनआईटी रायपुर के पीएचडी स्कॉलर उपेंद्र चौरसिया ने 200 पौधे, इनोडीड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नरेंद्र सिंह सैनी एवं कुंजन थदानी ने 200 पौधे, एप्लाइड जिओलोजी विभाग से डॉ. डी.सी. झरिया ने 50 पौधे,
भैयाजी ये भी देखें : मंत्री ताम्रध्वज ने की गृहविभाग की समीक्षा, कहा “पर्याप्त है बल…”
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की डॉ. मृदु साहू ने 100 पौधे और गो ग्रीन क्लब के विद्यार्थियों ने 50 पौधे दान किए। वृक्षारोपण अभियान का उदेश्य बंजर और अनुपयोगी भूमि को और अधिक आकर्षक और सुंदर दिखने के लिए परिवर्तित करना और महाविद्यालय परिसर को और अधिक हरा-भरा बनाना रहा।