spot_img

दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल, बीते 24 घंटे में 1407 नए केस, 2 मरीजों की मौत

HomeNATIONALदिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल, बीते 24 घंटे में 1407 नए...

दिल्ली। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना (CORONA) वायरस के 1407 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी में सकारात्मकता दर घटकर 4.72 प्रतिशत रह गई है। सक्रिय केस 5,955 पहुंच गई है। वहीं 4,365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 183 अस्पताल में भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में 29,821 कोविड टेस्ट किए गए थे।

दिल्ली में 1630 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कोविड-19 अस्पतालों में कोरोना (CORONA)  के 9590 बेड आरक्षित हैं। जिसमें से 212 मरीज भर्ती हैं। 9378 बेड खाली है। वहीं कोविड केयर सेंटर में 825 बिस्तर और कोविड हेल्थ सेंटर में 144 बेड खाली हैं। राजधानी में कंटेनमेंट जोन 1630 हैं। वहीं अबतक संक्रमण के कुल 18,92,832 केस सामने आ चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 26,179 है।

भैयाजी ये भी देखे : JHARKHAND ILLEGAL MINING: भारत भर में 18 स्थानों पर की जा रही छापेमारी, अधिकारियों पर ED नजर

मंगलवार से शुक्रवार तक कोरोना केस

वहीं शुक्रवार को दिल्ली में 1656 नए मामले दर्ज हुए थे। संक्रमण दर 5.3 फीसदी थी। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1365 केस और शून्य मौत दर्ज की गई थी। जबकि सकारात्मका दर 6.35 प्रतिशत थी। बुधवार को वायरस (CORONA) के कारण 7.64 प्रतिशत की पॉजिटिव दर और 1 मौत के साथ 1354 केस सामने आए थे। मंगलवार को 5.97 प्रतिशत की सकारात्मकता दर और एक मौत के साथ 1414 मामले दर्ज किए थे।

कोविड नियमों का पालन जरूरी

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तो में कोविड 19 मामलों में तेजी और दिल्ली में परीक्षण सकारात्मकता दर एक नई लहर की शुरुआत का सुझाव नहीं देती है। हालांकि लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बुनियादी नियमों का पालन करते रहना चाहिए। प्रख्यात महामारी विज्ञानी डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने बीते दिनों कहा था कि परीक्षण सकारात्मकता दर स्थिर है। इसका मतलब है कि संक्रण उसी दर से फैल रहा है और कोई लहर नहीं है।