नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नामित किया है। बुमराह के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी अगस्त 2021 के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चयनित किया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : Video: थूक पॉलिटिक्स पर बोले बृजमोहन, राजनैतिक हमले में छत्तीगढ़िया कहा…
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ विकेट अपने नाम किए है। वहीं लॉर्डस में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी के साथ 89 रनों की बेहतरीन साझेदारी की, जिसके चलते भारत ने मैच जीता था।
इधर इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने भारत के खिलाफ पहले तीनो टेस्ट में शतक लगाया। रूट के तीसरे टेस्ट के शतक के दम पर मेजबान टीम ने तीसरा टेस्ट जीत कर सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली थी। अगस्त के महीने में खेले गए पाकिस्तन और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों में अफरीदी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट अपने नाम किए थे।
The nominees for the ICC Men's #POTM for August 2021 have been revealed!
Find out which players made it to the list, and don't forget to cast your vote 🗳️ https://t.co/FBb5PMqMm8
— ICC (@ICC) September 6, 2021
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (महिला)
थाईलैंड की नट्टाया बूचथम और आयरलैंड की गैबी लुईस और इमियर रिचर्डसन की जोड़ी को भी अगस्त 2021 के लिए महिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर: गणेशोत्सव के 4 दिन पहले आया संशोधित आदेश, 8…
लुईस और रिचर्डसन की जोड़ी ने अगस्त में आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में आयरलैंड की चार में से तीन जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।
The nominees for the ICC Women's #POTM for August 2021 are here!
Did your favourite player make the cut? Find out and cast your vote 🗳️ https://t.co/lZfMwphyiK
— ICC (@ICC) September 6, 2021