spot_img

बड़ी ख़बर: गणेशोत्सव के 4 दिन पहले आया संशोधित आदेश, 8 फिट तक मूर्ति की छूट

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर: गणेशोत्सव के 4 दिन पहले आया संशोधित आदेश, 8 फिट...

रायपुर। रायपुर जिले में गणेशोत्सव बेहद धूम धाम से मनाया जाता रहा है। हलाकि पिछले साल कोरोना की वज़ह से इसमें कई पाबंदियां लगाई गई थी। मूर्ति की साइज़ से लेकर पंडाल का दायरा तक अफसरों ने तय कर दिया था।

भैयाजी ये भी देखे : तबादला : दो IFS का हुआ ट्रांसफर, एसएस डी बड़गैया बनाए…

यही नहीं बल्कि पंडाल में पांच लोगो की मौजूदगी में पूजा पाठ करने का फरमान भी ज़ारी कर दिया गया था। यही कायदे कानून इस साल भी लागू किए गए थे, पर इसमें अब अपर कलेक्टर ने एक संशोधित आदेश ज़ारी किया है।

भैयाजी ये भी देखे : बस्तर : न बने कोई दशरथ मांझी इसलिए सरकार ने दो…

गणेश उत्सव से महज़ चार दिन पहले ज़ारी हुए इस संशोधित आदेश में विघ्नहर्ता की आठ फिट की मूर्ति बिठाने की अनुमति दी गई है। साथ ही निर्धारित स्थानों पर ही ढोल धुमाल बैंड बजाने की अनुमति दी गई है।

गणेशोत्सव : देखिए चौबीस बिंदुओं का नया आदेश…