दिल्ली। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) ने आतंक के खिलाफ जंग को लेकर ऐलान किया है। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी मिशन पर अपना फोकस केंद्रित रखेगा। उन्होंने कहा कि अगर तालिबान अमेरिकी सैनिकों पर हमला करेगा, तो इसका करारा जवाब तालिबान को मिलेगा।
राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) ने कहा, कि मैंने हमेशा कहा है, हम अपने आतंकवाद विरोधी मिशन पर एक लेजर फोकस बनाए रखने जा रहे हैं, अपने सहयोगियों साझेदारों और उन सभी ताकतों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम कर रहे हैं। जो इस क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने में रुचि रखते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिको को सुरक्षित घर पहुंचाने का वादा किया है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : ROP पर निकली ITBP टुकड़ी पर नक्सलियों ने…
व्हाइट हाउस से जारी किया बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) ने अपना यह बयान व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यह बयान दिया। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, कि तालिबान को हमने स्पष्ट कर दिया है कि काबुल एयरपोर्ट पर किसी भी अमेरिकी सैनिक पर हमला या हमारे ऑपरेशन में बाधा पहुंचाने पर तीव्र और करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमलोग एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के आतंकवादी खतरे को लेकर भी अपनी निगाह बनाए हुए हैं।
भैयाजी ये भी देखे : जम्मू-कश्मीर के सेना ने अवंतीपोरा में 3 आतंकियों को किया ढेर, सर्चं ऑपरेशन जारी
नाटो के सहयोगियों से मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिकेन और अन्य अधिकारी नाटो के सहयोगी देशों से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात के दौश्रान अफगानिस्तान के हालात को लेकर चर्चा होगी। बाइडेन ने कहा, कि हम लोग किसी भी हालत में अफगानिस्तान को आंतक की जमीन नहीं बनने देंगे। बता दें, तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर रविवार को कब्जा जमा लिया था।