रायपुर। राजधानी के बस स्टैंड से पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को धार दबोचा है। इस तस्कर के पास से पुलिस ने तीन किलो का गांजा बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : शासकीय कर्मचारियों को हेलमेट अनिवार्य, कलेक्टर ने ज़ारी…
जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैण्ड में एक व्यक्ति अपने पास रखें बैग में गांजा रखकर कहीं जाने हेतु बस का इंतजार कर रहा है। जिस पर सायबर सेल एवं थाना देवेन्द्र नगर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की पतासाजी की।
पुलिस टीम ने जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी भागने की कौशिश कर रहा था जिसे टीम ने हिरासत में लिया और जाँच पड़ताल की। जांच में पुलिस को उसके बैग से तीन किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत तकरीबन तीस हज़ार रुपए है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : ROP पर निकली ITBP टुकड़ी पर नक्सलियों ने…
पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम अर्जुन कुमार वर्मा चित्रकुट उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया, और यहाँ से गांजा यूपी ले जाना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से इस संबंध में और पूछ्ताछ कर रही है।