spot_img

स्वतंत्रता दिवस: छत्तीसगढ़ में आज से 32 जिले, स्वामित्व योजना प्रारंभ करने का सीएम ने दिया निर्देश

HomeCHHATTISGARHस्वतंत्रता दिवस: छत्तीसगढ़ में आज से 32 जिले, स्वामित्व योजना प्रारंभ करने...

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश के दौरान प्रदेशवासियों को कई ऐतिहासिक सौगातें दी।

मुख्यमंत्री (CM BHUPESH BAGHEL) ने छत्तीसगढ़ प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में जिलों का पुर्नगठन करते हुए चार नए जिलों चार नये जिले ‘मोहला-मानपुर’, ‘सक्ती’, ‘सारंगढ़-बिलाईगढ़’ तथा ‘मनेन्द्रगढ़’ के गठन की ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने राज्य में 18 नई तहसीलों के गठन का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर निवासरत लोगों को उनकी काबिज जमीन का हक दिलाने के लिए ‘स्वामित्व योजना’ प्रारंभ की भी घोषणा की।

पुलिस परेड ग्राउंड से छत्तीसगढ़वासियों के नाम संबोधन

राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद सीएम भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभाकामनाएं दी। उन्होंने राज्य में राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से राहत दिलाने के लिए नामांतरण की प्रक्रिया को सरल करने, सभी जिला मुख्यालयों एवं नगर-निगमों में महिलाओं के लिए ‘मिनीमाता के नाम से एक उद्यान विकसित करने तथा प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयु-सीमा का बंधन को समाप्त करने की घोषणा की।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था स्थिति अंग्रेज़ी हुकूमत से भी भयावह है – अमित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को रियायती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए नगरीय क्षेत्रों में लागू ‘मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना’ अब ‘श्री धन्वन्तरी योजना’ के नाम से जानी जाएगी। उन्होंने बिजली कंपनियों में विभिन्न पदों पर 2 हजार 500 से अधिक कर्मियों की भर्ती तथा ‘डायल 112Ó सेवा की उपयोगिता को देखते हुए इसका विस्तार अब पूरे प्रदेश में किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि में काबिज लोगों को हक दिलाने के लिए राज्य में स्वामित्व योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की।