spot_img

Video : रायपुर के पेट्रोल पंप में हुई लूट देखिए लाइव, पेट्रोल भरवाया और…

HomeCHHATTISGARHVideo : रायपुर के पेट्रोल पंप में हुई लूट देखिए लाइव, पेट्रोल...

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिन दहाड़े पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी से लूट हुई है। शातिर आरोपियों ने कर्मचारी से तक़रीबन 40 हज़ार रुपए की लूट की और फरार हो गए। घटना रायपुर के मोवा अंडरब्रिज के नीचे स्थित साई बाबा पेट्रोल पंप की बताई जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : बीजापुर सीमा के जंगलों में नक्सली मुठभेड़, एक…

इस संबंध में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बताया कि पंप कर्मचारी से 39 हजार रुपए की लूट की घटना हुई है। कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि पेट्रोल भरवाने आये 2 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : विदेश से मंगवाते थे महंगी शराब, रायपुर में रईसजादों को करते…

गाडी में पेट्रोल डलवाने के बाद आयल डलवाने के बहाने पंप कर्मचारी आइल पाउच काटने के लिए झुका, वैसे ही उन शातिरों ने उसकी जेब मे रखे 39 हजार रुपए लूटे और फरार हो गए। इधर पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है जिसमें ये घटना कैद हुई है। फुटेज में आरोपियों की गाडी की पहचान कर उसकी पतासाजी की जा रही है।

देखिए वीडियों…