spot_img

कोरोना से छत्तीसगढ़ में बड़ी राहत, 26 जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे

HomeCHHATTISGARHकोरोना से छत्तीसगढ़ में बड़ी राहत, 26 जिलों में संक्रमण दर एक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में है। विगत 26 जुलाई को प्रदेश के 26 जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे रही है। इन जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से 0.81 प्रतिशत रही। बेमेतरा और कवर्धा जिले में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया।

भैयाजी ये भी पढ़े : चन्दूलाल चन्द्राकर महाविद्यालय अधिग्रहण पर रमन-भूपेश में सोशल वॉर, चौबे बोले-पेश…

26 जुलाई को प्रदेश की औसत संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत रही है। कुल 37 हजार 440 सैंपलों की जांच में 192 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। अभी राज्य के केवल दो जिलों बीजापुर और कांकेर में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक है। 26 जुलाई को बीजापुर में संक्रमण की दर 1.35 प्रतिशत और कांकेर में 1.6 प्रतिशत रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को 37 हजार 4 सौ 40 लोगो की कोरोना जाँच की गई थी। जिसमें 192 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 01 मरीज की मौत हुई थी।

भैयाजी ये भी पढ़े : सीएम भूपेश के मान मनौव्वल से भी नहीं माने सिंहदेव, बोले-मैं…

वहीं प्रदेश में अब तक 10 लाख 1 हजार 359 लोग कोरोना की चपेट में आए है। छत्तीसगढ़ में अब तक 13 हजार 517 लोगो की मौत कोरोना की वज़ह से हुई है। वहीं अब तक 9 लाख 85 हजार 324 मरीज स्वस्थ हो चुके है। सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 2518 है।