spot_img

विधानसभा ब्रेकिंग : मानसून सत्र के लिए अधिसूचना ज़ारी, 26 जुलाई से होगी शुरुआत

HomeCHHATTISGARHविधानसभा ब्रेकिंग : मानसून सत्र के लिए अधिसूचना ज़ारी, 26 जुलाई से...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई 2021 से शुरू होगा। 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले इस मानसून सत्र में कुल 5 बैठकें होनी है।

भैयाजी ये भी देखे : आपातकाल: सांसद सरोज पांडे का तंज़, कहा-दूसरी आज़ादी हमने कांग्रेस से…

इस सत्र में सरकार के वित्तीय कार्य के साथ तमाम शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे। इसके लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। हालांकि इस बार का मानसून सत्र पिछले सत्र से कहीं ज़यादा हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक गुरुवार को आहूत की गई थी। जिसमें विधानसभा में विभिन्न बिंदुओं पर मुद्दा उठाने के बात नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहीं थी। वहीं डॉ रमन सिंह ने भी केंद्रीय योजनाओं को अपना बताकर राज्य सरकार को फोटो वाली सरकार करार दिया था। उन्होंने ने भी इन सभी मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही थी।

इधर सत्र के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद अब विपक्ष और सरकार दोनों ही सवाल जवाब के लिए तैयारियां शुरू करेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : भाजपा विधायकदल की बैठक के बाद बोले रमन, फोटो छपाने का काम कर रही सरकार

हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस संबंध में कल ही बयान देकर यह स्पष्ट किया था कि “विपक्ष के सभी सवालों का जवाब सदन के भीतर सरकार और कांग्रेस के सभी विधायक देंगे।”