नई दिल्ली। देशभर में अब तक 1.8 करोड़ से ज्यादा (1,80,05,503) लोगों को कोविड-19 (Corona) टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें 68,53,083 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक) 31,41,371 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) को टीके लगाए गए।
60,90,931 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता (पहली खुराक) और 67,297 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता (दूसरी खुराक) के साथ-साथ विशिष्ट बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 2,35,901 लाभार्थियों को (पहली खुराक) और 60 साल से अधिक उम्र के 16,16,920 लाभार्थियों को टीके लगाए गए।
भैयाजी ये भी पढ़े : शराब व गौठान में लग रहे cess पर भाजपा विधायक पहुंचे…
टीकाकरण अभियान के 48वें दिन (4 मार्च, 2021) करीब 14 लाख (13,88,170) खुराकें दी गईं। पहली खुराक के लिए आयोजित 16,081 सत्रों में 10,56,808 (एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू) लाभार्थियों को और दूसरी खुराक के लिए 3,31,362 एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू) लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना से पिछले 24 घंटों में 113 मौतें दर्ज हुई हैं। इन नई मौतों में से 88.5 प्रतिशत 6 राज्यों में हुई हैं। इनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 60, पंजाब में 15 और केरल में 14 मौतें प्रतिदिन हुई हैं। वहीं देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है।
113 deaths were reported in the last 24 hours.
Six States account for 88.5% of the new deaths. pic.twitter.com/lCUWzoyfbQ
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 5, 2021
Corona के बढ़ रहे मामलें
दूसरी तरफ 6 राज्यों- महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में प्रतिदिन काफी अधिक नए मामले दर्ज किए गए।
पिछले चौबीस घंटों में दर्ज किए गए कुल नए मामलों में 84.44 प्रतिशत नए मामले (16,838) इन्ही 6 राज्यों में दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 8,998 नए मामले दर्ज किए गए। केरल में 2,616 और पंजाब में 1,071 नए मामले दर्ज किए गए।
Corona के सक्रीय मामलें
भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1.76 लाख (1,76,319) दर्ज की गई। देश में कुल सक्रिय मामलों की वर्तमान संख्या कुल पॉजिटिव मामलों का 1.58 प्रतिशत है।
भैयाजी ये भी पढ़े : भारत निर्वाचन आयोग में टीकाकरण अभियान, चुनावी में लगे सभी “फ्रंटलाइन…
केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु वह पांच शीर्ष राज्य हैं, जहां पिछले एक महीने में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई है, जबकि महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली वह पांच राज्य हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है।