महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने एक करोड़ रुपए के क़ीमती रत्न (Gemstone) की जप्ती की है। ये जप्ती पुलिस ने जयपुर राजस्थान के एक कारोबारी से की है।
ये कारोबारी राजस्थान से महासमुंद पहुंच कर अपने रत्न बेचने के लिए ग्रहण की तलाश कर रहा था। तभी पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ़्तार कर कार्यवाही की है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : अपहरण मामलें में मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़,…
महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इस मामलें का खुलासा करते हुए बताया हमे कुछ इनपुट मिले थे कि सरायपाली बसना व पिथौरा क्षेत्र में भारी मात्रा में रत्न का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। दीगर राज्यों से बहुमूल्य रत्न लाकर सरायपाली, बसना, महासमुंद क्षेत्र में खपाया जा रहा है।
एसपी ठाकुर ने बताया कि हाल ही में बसना क्षेत्र में एक व्यक्ति विभिन्न प्रकार के रत्न (Gemstone) लेकर उसकी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है।
बेशकीमती बहुमुल्य रत्न की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
62 प्रकार के कुल 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद pic.twitter.com/NNEp6l0JCO— Mahasamund Police (@MahasamundP) February 9, 2021
जिस पर तत्काल पुलिस और सायबर की टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त आरोपी को बसना सराफा माॅर्केट से अरेस्ट किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भूपेंद्र सिंह चौहान वार्ड नं.5 मोहल्ला खेड़ा चकबंदी के पास हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर (उप्र) का रहने वाले बताया।
Gemstone की कीमत एक करोड़-ठाकुर
महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि “भूपेंद्र सिंह चौहान के पास से एक काले बैग में तलाशी पर अलग-अलग पैकेटों में विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न मिले, जिसकी संख्या कुल 2600 है।
भैयाजी ये भी पढ़े : समीक्षा बैठक में गृहमंत्री का एसपी को फरमान, हुक्काबार, अवैध शराब…
इन रत्नों के दस्तावेज़ जब कारोबारी भूपेंद्र सिंह चौहान से मांगे गए तो उसके पास कोई दस्तावेज़ नहीं थे। जिसके बाद इस मामलें में पुलिस ने भूपेंद्र को गिरफ्तार कर रत्नों को जप्त करने की कार्यवाही की है। इन रत्नों की क़ीमत तकरीबन 1 करोड़ रूपए आंकी गई है।”