spot_img

गायत्री परिवार ने शुरू किया “हरिद्वार आपके द्वार” कार्यक्रम, घर घर पहुचाएंगे गंगाजल

HomeCHHATTISGARHगायत्री परिवार ने शुरू किया "हरिद्वार आपके द्वार" कार्यक्रम, घर घर पहुचाएंगे...

रायपुर। कोरोना काल में होने वाले कुंभ के दौरान कई श्रद्धालु हरिद्वार नहीं पहुंच पाएंगे। इनके लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के द्वारा विश्व भर में ”हरिद्वार आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष पर छत्तीसगढ़ के लिए इस कार्यक्रम की शुरुवात रायपुर के समता कालोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ से हुई। जिसका आगाज़ गायत्री परिवार के युवा प्रमुख और देव संस्कृति विवि. के प्रतिकुलपति चिन्मय पंड्या ने की।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : बस्तर के जंगलों में आईईडी लगाने वाले दो…

गायत्री शक्ति पीठ समता कालोनी रायपुर के प्रांगण में गोष्ठी के माध्यम से शक्तिपीठ के ट्रस्टियो को पूजन सामाग्रियां और साहित्य देकर योजना की शुरुवात की गई।

अब शक्तिपीठ के माध्यम से गायत्री परिजनों और नए परिजन जिन्हे देव परिवार बनाना है और जिनके घर देव स्थापना करनी है, उन तक गंगाजल और पूजन सामग्रियां पहुचायी जाएगी।

इस अवसर पर हरिद्वार से योजना की शुरुवात करने पहुंचे युवा प्रमुख चिन्मय पंड्या ने कहा कि “माँ गंगा का आशीर्वाद श्रद्धालुओं को उनके घरो में मिल सके इसके लिए गायत्री परिवार ने एक अभियान की शुरुवात की है। जो परम पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से सफल होगा।

उन्होंने कहा की कोई अपनी मर्जी से गायत्री परिवार में नहीं आता बल्कि जिनके ऊपर परम पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद रहता है, वही गायत्री परिवार में आते है और उनके आशीर्वाद से गायत्री परिवार के कार्यो में अपना योगदान देते है।

ऐसे पहुंचेगा “हरिद्वार आपके द्वार”

गायत्री शक्तिपीठ के श्याम बैस ने “हरिद्वार आपके द्वार” कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि “अलग-अलग मार्गो से होते हुए हरिद्वार से मां गंगा का आशीर्वाद स्वरुप गंगाजल और परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य और पूजन सामग्री रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में पहुंचेगी।

भैयाजी ये भी पढ़े : गोलीकांड : गांजे का सौदा करने के बहाने आरोपियों तक पहुंची…

शक्तिपीठों के माध्यम से गंगाजल को छोटे-छोटे डिब्बों में भरकर नए परिजनों के निवास तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही नए घरो में देव स्थापना की जाएगी। रायपुर जिले में ही ब्लॉक स्तर पर लगभग एक से ढाई हजार तक की संख्या में नए परिवारों में देव स्थापना कराई जाएगी।”