हैदराबाद। आस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की वतन वापसी हुई है।
टेस्ट सीरीज के हीरो रहे मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj) भी अपने घर हैदराबाद पहुंचे। सिराज हैदराबाद पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने पिता की क़ब्र पर गए। जहाँ उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
भैयाजी ये भी पढ़े : नर्सिंग की छात्रा ने जिम संचालक पर लगाया अप्राकृतिक यौन संबंध…
सिराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “पिताजी के देहांत की ख़बर मेरे लिए बहुत कठिन थी। मैंने घर पर भी बात की, उन्होंने मुझे कहा कि पिताजी का सपना पूरा करके आओ। मेरी मंगेतर का भी इसमें बहुत बड़ा हाथ है, उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया। टीम ने भी बहुत साथ दिया।”
पिताजी के देहांत की ख़बर मेरे लिए बहुत कठिन थी। मैंने घर पर भी बात की, उन्होंने मुझे कहा कि पिताजी का सपना पूरा करके आओ। मेरी मंगेतर का भी इसमें बहुत बड़ा हाथ है, उन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया। टीम ने भी बहुत साथ दिया : भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज pic.twitter.com/6FIMmlGJ3l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2021
सिराज (Mohammad siraj) ने ऑस्ट्रेलिया में मैच के दौरान हुई नस्लीय टिप्पणी पर कहा कि “केस चल रहा है, देखते हैं न्याय मिलेगा या नहीं। अंपायर ने हमें कहा था कि आप खेल छोड़कर जा सकते हैं। परन्तु हमने कहा कि हम खेल का सम्मान करते हैं, हम खेल छोड़कर नहीं जाएंगे।”
गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिराज ने कुल 13 विकेट हासिल किए थे।
Mohammad siraj की आँखे हुई थी नम
सिराज के पिता का इंतकाल तब हुआ था जब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे थे और क्वारंटीन थे। क्वारंटीन नियमों की वज़ह से सिराज भारत नहीं लौट पाए थे। लिहाज़ा उन्होंने वतन वापसी के बाद सबसे पहले अपने पिता की कब्र पर पहुंच कर उन्हें याद दिया।
भैयाजी ये भी पढ़े : कांग्रेस ने बुलाई वर्किंग कमेटी की अहम बैठक, किसान आंदोलन समेत…
ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के आखरी टेस्ट मैच की शुरुआत में राष्ट्रगान के दौरान भी सिराज की आँखे नम थी। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा की गई टिप्णीयों का भी सामना करना पड़ा था। बावजूद इन सब के सिराज ने आखरी टेस्ट मैच में अपना शानदार प्रदर्शन ज़ारी रखा और ताबड़ तोड़ विकेट चटकाए।