रायपुर। सोशल मीडिया में कुछ एक चीज़े न चाहते हुए भी हो जाती है। जिसे सुधारना ज़रा मुश्किल होता है। डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh) के ट्वीट को कांग्रेस ने लाईक कर दिया।
जिसका स्क्रीन शॉट भी डॉ रमन ने धन्यवाद कहते हुए ट्वीट कर दिया। तभी से रमन भाजपा और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया में सियासी संग्राम ज़ारी है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर : दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, कैंप तक पहुंचे जवान
दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने अपने ट्वीटर से सरकार पर शराबबंदी को लेकर तंज़ कसा। रमन ने अपने ट्वीटर से लिखा “शराब प्रेमियों की पसंदीदा जगह होता जा रहा है छत्तीसगढ़ ! कभी शराबबंदी की बातें और वादे करने वाले भूपेश बघेल अब शराब को बढ़ावा देने हर जतन कर रहे हैं। तभी तो प्रदेश शराब खपत में देश के अव्वल राज्यों में आ गया है। कांग्रेस को करनी थी “शराबबंदी” और दे रहे हैं शराब को बढ़ावा।”
शराब प्रेमियों की पसंदीदा जगह होता जा रहा है छत्तीसगढ़!
कभी शराबबंदी की बातें और वादे करने वाले @bhupeshbaghel अब शराब को बढ़ावा देने हर जतन कर रहे हैं।
तभी तो प्रदेश शराब खपत में देश के अव्वल राज्यों में आ गया है।
कांग्रेस को करनी थी शराब"बंदी और दे रहे हैं शराब को "बढ़ावा" pic.twitter.com/DKQPNArR1Y
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 18, 2021
रमन के इस ट्वीट को आईएनसी छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट से लाइक किया गया। जिसका एक स्क्रीन शॉट लेकर भाजपा ने मौके पर तत्काल चौका मारा। भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई के ऑफिशियल एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा “पहली बार कांग्रेस ने सत्य का साथ देते हुए
डॉ रमन सिंह जी द्वारा भूपेश बघेल की ‘कोचिया सरकार’ पर किए गए ट्वीट को लाइक कर अपना समर्थन दिया है। प्रदेश कांग्रेस का यह क़दम भूपेश जी के अहंकार को चूर करने में सहायक होगा।” इस ट्वीट को रमन ने एक बार फिर धन्यवाद लिखकर रीट्वीट कर दिया।
.@INCChhattisgarh धन्यवाद! https://t.co/q3avojpbdm
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 19, 2021
अब भाजपा के इस ट्वीट के जवाब में कांग्रेस ने एक और ट्वीट जड़ दिया। कांग्रेस ने लिखा “तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
काम कुछ बचा नहीं, बकलोली चलती रही” डॉ बयान सिंह अब फोटोशॉप के सहारे अपनी सियासत करना चाहते हैं। करते रहो- लगे रहो”
"तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
काम कुछ बचा नहीं, बकलोली चलती रही"डॉ बयान सिंह अब फोटोशॉप के सहारे अपनी सियासत करना चाहते हैं।
करते रहो- लगे रहो https://t.co/cHhU2qKmWq
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 19, 2021
कांग्रेस के ट्वीट पर भाजपा ने तीखा हमला बोला। भाजपा की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया “फ़ोटोशॉप? छुप छुप के बेवफ़ाइयों वाले दिन चले गये, आखों में आखें डाल के दगा करता है! डरो मत कांग्रेसियों। अब ‘हाफ़ सीएम’ के दिन लदने वाले हैं। अड़े रहो दाऊ के ख़िलाफ़।”
फ़ोटोशॉप? 🤨
छुप छुप के बेवफ़ाइयों वाले दिन चले गये,
आखों में आखें डाल के दगा करता है!😜डरो मत कांग्रेसियों। अब ‘हाफ़ सीएम’ के दिन लदने वाले हैं। अड़े रहो दाऊ के ख़िलाफ़।@INCChhattisgarhhttps://t.co/Tnb8kr2A3d pic.twitter.com/dVyWuZNzC0
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 19, 2021