spot_img

INDvsAUS 4th Test : मुश्किल में टीम में इंडिया, कल होगा प्लेयिंग इलेवन का ऐलान

HomeSPORTSINDvsAUS 4th Test : मुश्किल में टीम में इंडिया, कल होगा प्लेयिंग...

मुंबई। भारत ने आस्ट्रेलिया (INDvsAUS 4th Test) के खिलाफ शुक्रवार यानी कल होने वाले मैच के लिए अब तक प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है।

भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों पर नजरें जमाए हुए है, हर एक खिलाड़ी का मेडिकल स्टेटस देखने के बाद टीम का फैसला होगा। ये बातें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने ने मीडिया से कहीं है।

भैयाजी ये भी पढ़े : दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करता था मोबाईल, गहने और नकदी…गिरफ़्तार

हालाँकि इससे पहले भारत ने पिछले तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत से एक दिन पहले ही टीम का ऐलान किया था। इस समय भारत चोटों से जूझ रही है इसलिए टीम का ऐलान शुक्रवार को ही होगा।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एबडोमिनल स्ट्रेन से जूझ रहे हैं। उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। अगर वह नहीं खेलते हैं तो मेहमान टीम शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकती है।लोकेश राहुल कलाई की चोट के कारण घर लौट गए हैं। मयंक अग्रवाल ने नेट्स पर अभ्यास किया।

INDvsAUS 4th Test : अश्विन का खेलना संदिग्ध

भारत और आस्ट्रेलिया (INDvsAUS 4th Test) में रविचंद्रन अश्विन का खेलना भी अब तक संदिग्ध है। इधर हनुमा विहारी को भी तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और उनका भी चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है।

भैयाजी ये भी पढ़े : flybig Airlines ने शुरू की रायपुर से इंदौर विमान सेवा, पहले दिन ही फूल हुई फ्लाइट

रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस को लेकर भी चिंता है। तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन उनकी पीठ में दर्द था। रवींद्र जडेजा भी अंगूठे में चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।