छत्तीसगढ़ /रायपुर कलेक्टर (Collector) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लगभग 6 साल के बाद अधिकारियों और बाबू के टेबल में बदलाव किया है जिसके तहत सहायक ग्रेड दो और तीन की टेबलो में हेरफेर करते हुए दर्जनों अधिकारियों के प्रभार बदले हैं।
भैयाजी ये भी देखे –केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने वैक्सीनेशन को लेकर दिया बड़ा बयान, कोविन…
इस विषय में कहा जा रहा है कि संभागायुक्त ने कलेक्टर (Collector) को बार-बार बाबू की टेबल बदलने का आदेश दिया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। इस विषय में जिला प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि 6 साल बाद इतने बड़े पैमाने में जगह बदली गई है।
भैयाजी ये भी देखे –महेश भाई जिन्होंने 251बेटियों की शादी का उठाया जिम्मा, विदाई…
बता दें कि यह निर्णय सिर्फ राजधानी रायपुर में ही नहीं बल्कि पूरे 5 संभागों में लिया गया है। कलेक्टर(Collector) ने जिन नामो की लिस्ट जारी की है उन्हें देखकर कहा जा रहा है कि तहसील कार्यालय में 11 ऐसे बाबू थे जो पिछले 8 साल से एक ही कार्यभार संभाल रहे थे इसी तरह कलेक्ट्रेट के अलग-अलग कार्यालयों में 43 क्लर्क थे जो वर्षों से एक ही जगह पर चिपके हुए थे।
भैयाजी ये भी देखे-farmani naaz ने छोड़ा इंडियन आइडल का मंच, वजह जान आप…