spot_img

रजनीकांत का बड़ा ऐलान, बिना राजनितिक पार्टी बनाए करेंगे तमिलनाडु की सेवा

HomeNATIONALCOUNTRYरजनीकांत का बड़ा ऐलान, बिना राजनितिक पार्टी बनाए करेंगे तमिलनाडु की सेवा

तमिलनाडु /फ़िल्मी दुनियां के बादशाह और राजनीतिक विश्लेषक रजनीकांत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ये एलान किया है कि अब वे कोई भी राजनितिक पार्टी गठित नहीं करेंगे। उन्होंने यह फैसला अपनी खराब तबियत की वजह से लिया है। रजनीकांत ने यह जानकारी अपने ट्विटर से सांझा करते हुए लिखा है कि अब वे बिना किसी तरह की पार्टी गठित किये तमिलनाडु के लोगो की सेवा करेंगे।

भैयाजी ये भी देखे-Corona New Strain : स्वास्थ मंत्री सिंहदेव ने केंद्र मांगी जानकारी, तैयारी पर बोले…

भैयाजी ये भी देखे –न्यू ईयर पार्टी पर कोरोना ग्रहण…गाइड लाईन के इंतज़ार में प्रशासन…

 

स्वास्थ को बताया वजह

ने इसकी वजह अपनी तबियत को बताते हुए लिखा कि बीते दिनों तबीयत खराब हो गई, वो इसे भगवान का इशारा मानते हैं. इसी के चलते वे राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला किये हैं उन्होंने यह भी कहा कि वो ऐसा नहीं चाहते हैं कि लोग ये सोचें कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है।

रजनीकांत ने कहा बलि का बकरा नहीं बनाना चाहते

 

बता दें कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत ने ये ऐलान किया गया था कि वो 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे. पार्टी बनाने की इस बात के सामने आने के बाद तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका लड़ना तय माना जा रहा था. जिसके बाद यह भी कहा जा रहा था कि वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी बन सकते थे।

भैयाजी ये भी देखे-Video : प्रवर्तन निदेशालय की नोटिस पर भड़के संजय राऊत, कहा-मैं…