spot_img

Viral Video : जब हनुमान जी के मंदिर में खुद पहुंच गए हनुमान, देखिए फिर क्या हुआ

HomeENTERTAINMENTViral Video : जब हनुमान जी के मंदिर में खुद पहुंच गए...

वायरल न्यूज़/ हिन्दू धर्म में आस्था का सर्वोच्च स्थान है ऐसे में कई बार ये भी होता है इस आस्था के चककर में कई बार लोगो की जान पर भी बन आती है। तब भी हम ईश्वर पर अपनी पूर्ण आस्था बनाये रहते हैं। ऐसा ही वायरल वीडियो (Viral Video) आज हम आपके सामने लेकर आये हैं जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे। जय जय बजरंगबली।

भैयाजी ये भी देखे-कंगना की बिकनी फोटो हुई वायरल, लोगो ने पूछा अब कहा…

वायरल वीडियो (Viral Video)को देखकर प्रतीत हो रहा है कि वः बंगाल प्रांत के किसी हनुमान मंदिर का है। जहां मंदिर के पुजारी बैठकर पूजा अर्चना कर रहे हैं इस बीच अचानक मंदिर में एक वानर आ जाता है जो सबसे पहले पंडित के सर पर बैठकर उन्हें लाड दुलार करता है उसके बाद नीचे उतरकर ईश्वर की पूजा पाठ में मगन हो जाता है।

भैयाजी ये भी देखे –Viral Video : जब बलम ने लगाए ठुमके, तो देखिए आस…

वायरल वीडियो (Viral Video)को देखकर समझ आ रहा है कि बंदर न सिर्फ पूजा करता है जबकि भगवान के लिए घंटी भी बजा रहा और पैर पड़कर आशीर्वाद लेने की भी कोशिश करता है। और फिर थोड़ी देर बाद मंदिर में रखा पूरा प्रसाद चट कर लेता है।

भैयाजी ये भी देखे-Viral Video: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आने के बाद डॉक्टर…