कोलकाता /पश्चिम बंगाल के राजनीतिक उठापटक में एक नया अध्याय जुड़ गया है। एक ओर बीजेपी तृणमूल कांग्रेस के लोगो को अपनी तरफ खींचने में लगी है तो दूसरी तरफ बीजेपी सांसद की पत्नी ने टीएमसी ज्वाइन कर सभी को सकते में डाल दिया है। बता दे कि सौमित्र खान बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं जैसे ही उन्होंने पत्नी सुजाता मंडल के तृणमूल कांग्रेस में जाने की खबर सुनी वे रो पड़े और उन्होंने सबके सामने ये तक कह डाला कि अब मेरा और उनका रिश्ता खत्म’
West Bengal: BJP MP Saumitra Khan's wife Sujata Mondal Khan joins Trinamool Congress in Kolkata. pic.twitter.com/xBukTrfEWB
— ANI (@ANI) December 21, 2020
वहीं सुजाता मंडल का कहना है कि उनका परिवार और राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें है।मंडल ने कहा कि वो खुलकर सांस लेना चाहती हैं और ‘सक्षम पार्टी की सक्षम नेता बनना चाहती है। वहीं जब मीडिया ने सुजाता से पूछा कि अब उनके पति क्या करेंगे तो उनका जवाब था ये उन पर निर्भर करता है कि वो क्या करेंगे.
Sujata Mondal Khan, wife of #SaumitraKhan (BJP Bengal Yuva Morcha President) joins Trinamool Congress.
.
.
.#Bengal #WestBengal #Kolkata#BattleForBengal #BattleOfBengal#BengalPolls #BengalElections#BJP #TMC #AITC#WestBengalElections#SujataMondalKhan#SujataMondolKhan pic.twitter.com/bCeqnYGJRx— Gandharv Sharma (@_gandharv_) December 21, 2020
लेकिन सौमित्र खान ने सीधे-सीधे रिश्ता खत्म करने की बात कह दी है. उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि ‘राजनीति के चलते 10 सालों का रिश्ता खत्म हो गया है.’ उन्होंने कहा कि वो अब तलाक के लिए पेपर्स फाइल करेंगे. खान ने यह भी कहा कि अब वो बीजेपी के लिए और भी ज्यादा मेहनत से काम करेंगे.
भैयाजी ये भी देखे –पश्चिम बंगाल में अमित शाह का दूसरा दिन, शक्ति प्रदर्शन के…
बता दें कि सुजाता मंडल ने अपने पति के लिए पिछले साल लोकसभा चुनाव में अकेले प्रचार किया था, जिसके बाद उनकी जीत हुई थी. खान एक आपराधिक केस में जमानत पर थे, इस शर्त पर कि वो अपने चुनावी क्षेत्र बिषनुपुर नहीं जाएंगे।
भैयाजी ये भी देखे-RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुचे एमजी वैद्य के परिवार से मिलने…