रायपुर। संत बाबा गुरू घासीदास की जयंती (Ghasidas Jayanti) पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है।
उनके साथ प्रदेश के तमाम दिग्गज नेताओं ने भी सतनाम धर्म के प्रवर्तक संत बाबा गुरू घासीदास जी को नमन कर उनके बताए मार्ग पर चलने की बात दोहराई।
भैयाजी ये भी पढ़े : किसान आंदोलन : कृषि मंत्री के खुले पत्र पर बोले पीएम मोदी, सभी एक बार जरूर पढ़ें…
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने संत बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि महान संत बाबा गुरू घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर सद्मार्ग में चलने का रास्ता दिखाया।
"मनखे-मनखे एक सामान" का सन्देश देने वाले परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर उन्हें सादर प्रणाम।
समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले गुरू घासीदास जी शांति,समरसता और सात्विकता के प्रतीक हैं। pic.twitter.com/HpxAnp3kr2— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) December 18, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती (Ghasidas Jayanti) 18 दिसम्बर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर बाबा गुरू घासीदास से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना की है।
सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।
मैं बाबा गुरू घासीदास जी से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/zrQ62HQKS0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 18, 2020
स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देने वाले करुणा स्वरूप गुरु घासीदास जी के जयंती पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
"मनखे-मनखे एक समान" का संदेश देने वाले करुणा स्वरूप गुरु घासीदास जी के जयंती पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। समाज में व्याप्त कुरीतियों को भंग कर आदर्श समाज की स्थापना करने वाले गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ की धरा पर सदैव पूज्यनीय रहेंगे। pic.twitter.com/yhuwcSJJyJ
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) December 18, 2020
वही ताम्रध्वज साहू ने लिखा “सामाजिक अन्धकार को दूर करने वाले, मनखे मनखे एक समान का सन्देश देने वाले और सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर कोटिश: नमन…”
सामाजिक अन्धकार को दूर करने वाले, मनखे मनखे एक समान का सन्देश देने वाले और सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर कोटिश: नमन… pic.twitter.com/G8AQUXE4d6
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) December 18, 2020
इधर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी बाबा गुरू घासीदास की जयंती (Ghasidas Jayanti) पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि “सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरुघासीदास जी ने सत्य की आराधना कर सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध जनचेतना को जागरूक किया।”
सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरुघासीदास जी ने सत्य की आराधना कर सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध जनचेतना को जागरूक किया।
उनका जीवन एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश देता है, उनके विचार आज ज्यादा प्रासंगिक हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ के महान संत की जयंती पर उन्हें अनंत कोटि प्रणाम करता हूँ। pic.twitter.com/r7motonq2H
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 18, 2020
भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी महान संत बाबा गुरू घासीदास की जयंती (Ghasidas Jayanti) पर प्रदेश की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “सत्य एवं अहिंसा के ध्वज वाहक,
“मनखे-मनखे एक समान” का सूत्र देकर समाज को नई दिशा प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के महान संत परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
सत्य एवं अहिंसा के ध्वज वाहक, "मनखे-मनखे एक समान" का सूत्र देकर समाज को नई दिशा प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के महान संत परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/s89LmV9Yhz
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) December 18, 2020