spot_img

Indian stock market : सेंसेक्स ने छुआ 47 हज़ार का आंकड़ा, नीचे भी लुढ़का

HomeINTERNATIONALBUSINESSIndian stock market : सेंसेक्स ने छुआ 47 हज़ार का आंकड़ा, नीचे...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) की शुरुआत शुक्रवार को बेहतरीन हुई। आज सेंसेक्स पहली बार 47,000 के आंकड़े तक पहुंचा।

यही नहीं बल्कि निफ्टी में भी ज़बरदस्त उछाल दिखी। बाजार खुलने के बाद आज निफ्टी में 13,771 तक आगे बढ़ा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट का मत, विरोध प्रदर्शन करना किसानों का मौलिक अधिकार

हालाँकि कुछ देर इस रिकार्ड आंकड़ों में रहने के बाद बाजार में नरमी दिखी और आंकड़ें नीचे की तरफ लुढ़कने लगे।

गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) गुरूवार को सेंसेक्स 224 अंकों की तेजी के साथ 46,890 के ऊपर बंद हुआ था।

वहीं निफ्टी भी बीते सत्र से 58 अंकों की बढ़त के साथ 13,741 के करीब बंद हुआ था। ये दोनों आंकड़ें रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर के रहे है।

शुक्रवार की सुबह सेंसेक्स पिछले सत्र से 34.46 अंकों यानी 0.07 फीसदी की नरमी के साथ 46,555.88 पर बना हुआ था और निफ्टी भी 14.20 अंकों यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,726.50 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि इससे पहले दोनों सूचकांकों ने ऐतिहासिक उंचाई हासिल की।

Indian stock market में बीएसई और एनएसई

भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 135.68 अंकों की तेजी के साथ 47,026.02 पर खुला लेकिन जल्द ही फिसलकर 46,842.60 पर आ गया।

भैयाजी ये भी पढ़े : किसान आंदोलन : कृषि मंत्री के खुले पत्र पर बोले पीएम मोदी, सभी एक बार जरूर पढ़ें…

इधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 23.70 अंकों की तेजी के साथ 13,764.40 पर खुला और 13,771.45 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 13,722.35 पर आ गया।