viral video : अगर आपको भी है जानवरों की सवारी का शौक तो अपना सकते हैं इसे। दरअसल इन दिनों चीन का यह वीडियो बहुत अधिक वायरल (viral )हो रहा है जिसे देखकर आप समझ ही नहीं सकते कि जानवर इन्हे घुमा रहे हैं या ये जानवरो को धारण कर घूम रहे हैं।
भैयाजी ये भी देखे –2022 में यूपी कूच की तैयारी में आम आदमी पार्टी, बीजेपी…
बता दे कि इस वायरल (viral )वीडियो में जिस तरह से लोग तरह तरह के सॉफ्ट टॉयज को लेकर ऐसे दिख रहे हैं मानो ये उसकी सवारी पर निकले होंगे ऐसा नहीं है दरअसल ये चीन की फैशन इंडस्ट्री द्वारा तैयार की गई ड्रेस का ही पार्ट है जिसे ऐसे तैयार किया गया है कि सिर्फ आप उसे पाजामा की तरह जैसे पहनेगे आपको आपका पसंदीदा कैरेक्टर घुमाते दिखेगा।
Viral Video : अगर आपको भी है जानवरों की सवारी का शौक तो अपना सकते हैं इसे ?#watch #viralvideos #funnyviral pic.twitter.com/8FYUYK8HuB
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) December 16, 2020
ज्ञात हो कि इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि दोनों पैरो के बीच की जगह में किसी जानवर ,कार्टून या नेता का सॉफ्ट टॉयज ऐसे लगाया गया है जिसके दो हाथ ऊपर की तरफ सामान ढोने वाली मुद्रा में है। जिसके चलते जैसे ही आप उस पैंट को पहनते हैं आपके साथ अपने आप यह सवारी चलना शुरू हो जाती है।