spot_img

Share Market : सेंसेक्स में 250 अंको की गिरावट, निफ्टी भी 50 अंकों से ज़्यादा टूटा…

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : सेंसेक्स में 250 अंको की गिरावट, निफ्टी भी 50...

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार  (Share Market) में मंगलवार को सेंसेक्स शुरुवाती कारोबार के दौरान 250 अंक से ज्यादा टूटा। सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट दिखी।

भैयाजी ये भी पढ़े : किराए में मिलेंगे Samsung के महंगे से महंगे मोबाईल फोन…

शेयर बाजार  (Share Market) में मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 234.11 अंकों के साथ खुला। जो पिछले सत्र से 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 46,019.35 पर कारोबार कर रहा था।

इधर निफ्टी में पिछले सत्र से 50.50 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मंगलवार को 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,507.65 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि बीते सत्र के मुकाबले 33.93 अंकों की बढ़त के साथ 46,287.39 पर खुला था। लेकिन वो भी फिसलकर 45,966.20 पर आ गया।

ऐसा ही हाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी का भी रहा। निफ्टी बीते सत्र से 10.95 अंकों की कमजोरी के साथ 13,547.20 खुला था। शुरूआती कारोबार के दौरान 13,478.40 तक फिसला।

Share Market में कल ही बना था रिकार्ड

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में क़ारोबार सोमवार को तेज़ी शुरू हुआ था। शुरुआती दौर के कारोबार में सेंसेक्स में 270 अंकों से अधिक बढ़त दिखी थी।
भैयाजी ये भी पढ़े : Indian Share Market : बाजार के लिए शुभ सोमवार, सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड उछाल
जिसकी बदौलत सेंसेक्स में 46,373.34 तक उछाल दिखा। ये अब तक के सेंसेक्स का एक नया रिकॉर्ड लेवल रहा है।

ऐसा ही कुछ कारोबार शुरूआती दौर में निफ्टी का भी दिखा था। निफ्टी में भी सोमवार को 80 अंकों की बढ़त नज़र आई, जिसके बाद निफ्टी में 13,597.50 तक बढ़त ली, जो उसके लिए भी एक रिकॉर्ड स्तर रही है।