दिल्ली /भारत में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट अनुसार पिछले 24 घंटों में 97,894 नए #COVID19 मामले सामने आए और व्ही 1,132 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 51,18,254 हो गई है जिसमें 10,09,976 सक्रिय मामले, 40,25,080 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 83,198 मौतें शामिल है।
#COVID19 UPDATE
👉 1132 case fatalities have been reported in the past 24 hrs.
👉 With 474 new cases of mortality in, Maharashtra accounted for more than 40% of the new deaths. @PMOIndia @MoHFW_INDIA #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/DIOiVXKIJ8
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 17, 2020
भैया जी आपको बता दे कि संक्रमण के मामले में भारत अभी दूसरे नंबर पर है लेकिन जिस तरह से भारत में केस बढ़ रहे है वो दिन दूर नहीं जब भारत अमेरिका को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच जायेगा । बता दे कि किसी भी देश में भारत जितने मामले सामने नहीं आ रहे हैं।
India records 82,961 #COVID19 Recoveries in past 24 hrs.
Recovery Rate at 78.64% today.
More than 40 lakh (40,25,079) Total Recoveries exceed Active Cases by more than 30 lakhs (30,15,103). https://t.co/dRykuPzD0m pic.twitter.com/BXhoKvpn9P
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 17, 2020