spot_img

भारत में कोरोना मामला 51 लाख के पार जाने किस पायदान में है भारत

HomeNATIONALCOUNTRYभारत में कोरोना मामला 51 लाख के पार जाने किस पायदान में...

दिल्ली /भारत में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट अनुसार पिछले 24 घंटों में 97,894 नए #COVID19 मामले सामने आए और व्ही 1,132 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 51,18,254 हो गई है जिसमें 10,09,976 सक्रिय मामले, 40,25,080 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 83,198 मौतें शामिल है।

भैया जी आपको बता दे कि संक्रमण के मामले में भारत अभी दूसरे नंबर पर है लेकिन जिस तरह से भारत में केस बढ़ रहे है वो दिन दूर नहीं जब भारत अमेरिका को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच जायेगा । बता दे कि किसी भी देश में भारत जितने मामले सामने नहीं आ रहे हैं।