मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में क़ारोबार सोमवार को तेज़ी शुरू हुआ। शुरुआती दौर के कारोबार में सेंसेक्स में 270 अंकों से अधिक बढ़त दिखी।
जिसकी बदौलत सेंसेक्स में 46,373.34 तक उछाल दिखा। ये अब तक के सेंसेक्स का एक नया रिकॉर्ड लेवल है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Petrol Price : पांच दिन से नहीं बढ़ी पेट्रोल डीजल की क़ीमतें, बड़े बदलाब की उम्मीद…
ऐसा ही कुछ कारोबार शुरूआती दौर में निफ्टी का भी दिखा। निफ्टी में भी आज 80 अंकों की बढ़त नज़र आई, जिसके बाद निफ्टी में 13,597.50 तक बढ़त दिखो जो उसके लिए भी एक रिकॉर्ड स्तर है।
भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में सोमवार सुबह सेंसेक्स बीते सत्र से 203.03 अंकों की बढ़त के खुला। जिसके बाद 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 46,302.04 पर बना हुआ था।
वहीं निफ्टी भी 59.30 अंकों की बढ़त यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 13,573.15 पर कारोबार कर रहा था।
भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) के बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 185.69 अंकों की तेजी के साथ 46,284.70 पर खुला।
बीएसई आज शुरूआती कारोबार के दौरान 46,373.34 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 46,231.31 रहा है।
Indian Share Market के एनएसई में भी बढ़त
इधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 57.6 अंकों की बढ़त के साथ 13,571.45 पर खुला।
भैयाजी ये भी पढ़े :Share Market : तेज़ी के साथ खुला बाजार सेंसेक्स निफ्टी में भारी उछाल
शुरुआती दौर के कारोबार के दौरान 13,597.50 तक उछला, जबकि इस दौरान इसका निचला स्तर 13,556.40 रहा।