मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन बाजार में रौनक रही। शुक्रवार को बाजार (Share Market) के शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर रिकार्ड उंचाइ पर पहुंचा।
भैयाजी ये भी पढ़े : Stock Exchange : घरेलु शेयर बाजार की थमी बढ़त, 200 अंक फिसला सेंसेक्स
आज सुबह सेंसेक्स 46,200 तक उछला, वहीं निफ्टी में भी 13,550 के ज़बरदस्त उछाल दिखा। सुबह 9.57 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 231.76 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 46,191.64 पर कारोबार कर रहा था। इधर निफ्टी बीते सत्र से 68.30 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 13,546.60 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 100.44 अंकों की तेजी के साथ 46,060.32 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 46,247.43 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 46,024.76 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 34 अंकों की बढ़त के साथ 13,512.30 खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,562 तक चढ़ा जबकि इस दौरान इसका निचला स्तर 13,505.15 रहा।
Share Market गुरूवार को थमा था बाज़ार
गुरूवार की सुबह घरेलु शेयर बाजार (Share Market) की बढ़त थम गई, और बाजार नीचे की तरफ फिसला। आज बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 46,000 और निफ्टी 40 अंक लुढ़का कर अपना क़ारोबार कर रहे थे। शुरूआती दौर में ही सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
भैयाजी ये भी पढ़े : BSE सेंसेक्स हुआ 494.99 ऊपर, शेयर बाजार में अचानक आई उछाल
बाजार खुलने के बाद आज सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 174.90 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 45,928.60 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 57.25 अंकों यानी 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,471.85 पर बना हुआ था।