spot_img

Stock Exchange : घरेलु शेयर बाजार की थमी बढ़त, 200 अंक फिसला सेंसेक्स

HomeINTERNATIONALBUSINESSStock Exchange : घरेलु शेयर बाजार की थमी बढ़त, 200 अंक फिसला...

मुंबई। गुरूवार की सुबह घरेलु शेयर बाजार (Stock Exchange) की बढ़त थम गई, और बाजार नीचे की तरफ फिसला। आज बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 46,000 और निफ्टी 40 अंक लुढ़का कर अपना क़ारोबार कर रहे थे। शुरूआती दौर में ही सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई।

भैयाजी ये भी पढ़े : BSE सेंसेक्स हुआ 494.99 ऊपर, शेयर बाजार में अचानक आई उछाल

बाजार (Stock Exchange) खुलने के बाद आज सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 174.90 अंकों यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 45,928.60 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 57.25 अंकों यानी 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,471.85 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 104.08 अंकों की कमजोरी के साथ 45,999.42 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 45,856.50 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 40.60 अंक फिसलकर 13,488.50 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,455.85 तक फिसला।

Stock Exchange में लगातार हुई थी बढ़त

घरेलु शेयर बाजार (Stock Exchange) में सेंसेक्स और निफ्टी बैंक इंडेक्स लगातार चौथे दिन बुधवार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। बाजार की बढ़त को IT और बैंकिंग शेयरों ने लीड किया।

शेयर बाजार में निफ्टी IT इंडेक्स 186 अंक ऊपर 22,803 पर और निफ्टी बैंक इंडेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 30,709 पर बंद हुए।

बाजार में रिकॉर्ड तेजी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 182.81 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। हालांकि, यह कारोबार के दौरान 183 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंच गया था।