viral video / किसी फिल्म सीरियल या नेता के मिम्स पर सांग बना कर लोगो को हंसाने वाले यशराज मुख़ाते फिर एक बार चर्चा में है। कोकिला बेन के बाद एक बार धूम मचाने की तैयारी में यशराज ने बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल की फिलिंग को लेकर एक रैप सांग बना डाला है जिसे बहुत अधिक लाइक शेयर किया जा रहा।
View this post on Instagram
बता दे कि बिग बॉस के दौरान शहनाज गिल और सिदार्थ शुक्ला की बहुत अधिक नोक झोक होती रहती थी जिसे बेहद बारीकी से ऑब्जर्व करने के बाद यशराज मुख़ाते ने सांग तैयार किया है जिसमे शहनाज अपनी भावनाओ को व्यक्त करते हुए कह रही है त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता -कुत्ता इस पर यशराज का वायरल वीडियो आया है जिसमे उन्होंने कैप्शन दिया है टॉमी ,दुःख , दर्द ,आंशु ,फिलिंग ,शहनाज गिल की इस लेंग्वेज में एक भागड़ा तो बनता है जिसे आप बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे।
Viral Video से मिली पहचान
ज्ञात हो कि हाल ही में यशराज का कोकिला बेन रसोड़ा वीडियो बहुत अधिक वायरल (viral video)हुआ था जिस पर यश ने कहा था -मैं बहुत खुश हूं कि लोगों को मेरा ये वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने मेरा ये कोकिलाबेन वाला वीडियो चारो और वायरल कर दिया है। इस वीडियो के वायरल होने की वजह से मेरे बाकी सारे वीडियोज को भी बहुत व्यूज मिल रहे हैं और लोग इन्हें लाइक कर रहे हैं।
भैयाजी ये पढ़े – Viral Video : जांगर चलाने वाला युवक जिसे जंगल से है…
बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज मेरा ये वीडियो शेयर कर रहें है और अभी भी लगातर मुझे कमेंट कर रहे हैं। मैं बहुत सारा थैंक्यू सभी को बोलना चाहूंगा। बता दें कि यशराज के वीडियो को ना सिर्फ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बल्कि बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्टर वरुण धवन, राजकुमार जैसे कलाकारों ने भी पसंद किया है।