spot_img

छत्तीसगढ़ में डायल 112 से सुलझेंगी किसानों की समस्याएं, मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा

HomeCHHATTISGARHBASTARछत्तीसगढ़ में डायल 112 से सुलझेंगी किसानों की समस्याएं, मुख्य सचिव करेंगे...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में डायल 112 से अब किसानों की धान बेचने सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं का त्वरित निदान हो सकेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लेतेे हुए किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए डायल 112 की सेवा किसानों से जोड़ने के निर्देश दिए है। इस धान खरीदी सीजन तक किसानों को यह सेवा मुहैया होगी। डायल 112 की सेवाएं अभी आपात स्थिति में लोगों को मुहैया हो रही है। मुख्यमंत्री ने डायल 112 में किसानों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को त्वरित निदान करने के निर्देश कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को दिए है।
भैयाजी ये भी देखे –धान ख़रीदी : किसानों से 10.85 लाख मीट्रिक टन खरीदा धान,…

किसानों के पंजीयन रकबे की एंट्री, रकबे की कमी, गिरदावरी में किसी प्रकार की त्रुटि, धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या और किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की आवश्यकता होने पर अब वह डायल 112 में कॉल करके जानकारी दे सकते हैं। डायल 112 के माध्यम से उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। डायल 112 में किसानों से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों और उन पर की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा हर सप्ताह मुख्य सचिव द्वारा की जाएगी।

भैयाजी ये भी देखे-Transfer Breaking : वन अफसरों का थोक में तबादला, 35 को…

 छत्तीसगढ़ सरकार दे रही किसानो को संरक्षण

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हितों के संरक्षण, उनकी समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए लगातार कई अहम कदम उठाए है। किसानों के सशक्तिकरण और खेती-किसानी का उन्नयनसरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी उपज का वाजिब दाम दिलाने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और सुराजी गांव जैसी अभिनव योजनाओं से इस संकटकाल मेें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संजीवनी मिली है।