spot_img

किसानो द्वारा किये जा रहे भारत बंद के समर्थन में आये 11 बड़े राजनीतिक दल

HomeNATIONALCOUNTRYकिसानो द्वारा किये जा रहे भारत बंद के समर्थन में आये 11...

दिल्ली / किसान आंदोलन की व्यापकता अब दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच किसानो द्वारा किये जा रहे 8 दिसंबर भारत बंद को किसानों के समर्थन में 11 दलों ने बयान जारी किया है। इन सभी दलों ने आधिकारिक बयान जारी कर भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया है जिनमे सबसे पहला नाम है कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, PAGD, NCP, CPI, CPM, CPI (ML), RSP, RJD, DMK,और AIFB इसके साथ ही साथ किसानों के भारत बंद के ऐलान को शिवसेना ने भी समर्थन दिया है। वहीँ झारखंड की जेएमएम सरकार ने भी किसानों के बंद के ऐलान के समर्थन की घोषणा की है।

भैयाजी ये भी देखे –बड़ी ख़बर : तालिबानियों के गढ़ कंधार में 18 आतंकीवादी ढेर, रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि

सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किसानों के समर्थन की बात कही है। इतना ही नहीं केजरीवाल आज सुबह किसानो से मुलाकात के लिए भी पहुंचे थे।
किसानों के भारत बंद के समर्थन में पंजाब और हरियाणा की मंडियां भी सामने आ गई है। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन और दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन का एलान किया है।

भैयाजी ये भी देखे –रायपुर पुलिस की नेक पहल ‘‘साइबर संगवारी‘‘ पहुंच रही कालोनियों में,कर…

किसान आंदोलन में कैट नहीं दे रहा समर्थन

किसान आंदोलन में व्यापारियों के संगठन कनफेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को किसानों के ‘भारत बंद’ के दौरान दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बाजार खुले रहेंगे. ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टस वेलफेयर एसोसिएशन (एआईटीडब्ल्यू) भी घोषणा की है कि ‘भारत बंद’ के दौरान परिवहन या ट्रांसपोर्ट क्षेत्र का परिचालन भी सामान्य रहेगा।

ज्ञात हो कि कृषि कानूनों (Agriculture Law) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers Protest) और सरकार के बीच 9 दिसंबर को छठे दौर की बातचीत होगी, लेकिन इससे एक दिन पहले यानी 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है।