पद्म विभूषण सम्मानित मसाला किंग के नाम से मशहूर MDH मसाले के मालिक धर्मपाल गुलाटी का दिल्ली में निधन हो गया ।
Mahashay Dharmpal of MDH Spices passes away at 98 pic.twitter.com/Ov8aisY8xr
— ANI (@ANI) December 3, 2020
पाकिस्तान में जन्में महाशय गुलाटी विभाजन के दौरान एक छोटी सी MDH मसाला दुकान से अपना काम शुरू किए थे जो धीरे धीरे एक ब्रांड के रूप में बदल गया ।
बता दे कि साल 2019 में महाशय धर्मपाल गुलाटी को उनकी कंपनी MDH को फ़ूड प्रोसेसिंग में योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने उन्हें पदमविभूषण से सम्मानित किया था ।
भैयाजी ये पढ़े-FOOD POISONING से 41 लोग हुए बीमार, पांडव नृत्य के दौरान ग्रामीणों ने किया था सामूहिक भोज
MDH का था पाकिस्तान से सम्बंध –
धर्मपाल गुलाटी MDH का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था और यहीं से उनके मसाले के कारोबार की नींव पड़ी थी। कंपनी की शुरुआत शहर में एक छोटे से दुकान से हुई, जिसे उनके पिता ने विभाजन से पहले शुरू किया थ। हालांकि, 1947 में देश के विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मसाला किंग के निधन पर अपने ट्विटर के माध्यम से शोक व्यक्त किया है।