spot_img

Share Market : रिकार्ड उछाल के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में जबरदस्त बढ़त…

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : रिकार्ड उछाल के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में जबरदस्त...
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में आज का कारोबार तेज़ी के साथ शुरू हुआ है। शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनो ही आज शुरुआती दौर में ही अब तक की रिकार्ड ऊंचाई पर जा पहुँचे। बाजार में सेंसेक्स 44,950 के ऊपर तक जा पहुँचा वहीं निफ्टी भी 13,200 के पार हो गया।
आज सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 140.97 अंकों की बढ़त यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 44,759.01 पर कारोबार कर रहा था। इधर निफ्टी 60.65 अंकों यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 13,174.40 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.98 अंकों की तेजी के साथ 44,902.02 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,953.01 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 44,748.70 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 101.55 अंकों की तेजी के साथ 13,215.30 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,216.60 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,156.35 रहा।

कल बढ़त के बाद लुढ़का था बाजार

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार की सुबह कारोबार में बढ़त दिखी थी, मगर कुछ समय बाद ही बाजार नीचे के तरफ़ बढ़ने लगा। बुधवार को सेंसेक्स में  44,700 की मज़बूत स्थिति के साथ अपना कारोबार शुरू किया और कुछ ही देर में पिछले सत्र से 150 अंकों से की गिरावट आ गई थी। वहीं निफ्टी भी लाल निशान के साथ ही आज कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स कल सुबह 10.08 बजे पिछले सत्र से 149.83 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट दिखी। जिसके बाद सेंसेक्स 44,505.61 पर कारोबार कर रहा था।  निफ्टी बीते सत्र से 26.45 अंक यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,082.60 पर आ पहुंचा था।