spot_img

Indian Railway : बिलासपुर डिवीजन ने पहुंचाए 22610 टन पार्सल, कमाए पांच करोड़..

HomeCHHATTISGARHBILASPURIndian Railway : बिलासपुर डिवीजन ने पहुंचाए 22610 टन पार्सल, कमाए पांच...

बिलासपुर। कोरोना काल के दौरान भी बिलासपुर रेल डिवीजन (Indian Railway) ने पांच करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है। रेलवे ने ये कमाई कोरोना के समय माल लदान के ज़रिए कमाए है।

भैयाजी ये भी पढे : Train Schedule : रायपुर रेलवे स्टेशन में बदला इन गाड़ियों का समय

कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने देशभर में पार्सल पहुंचाने का काम किया है। इसके लिए रेलवे ने पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया था।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (Indian Railway) में भी तीनों मंडलों के महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर भी देश के अलग-अलग हिस्सो के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी। इस दौरान 01 अप्रैल से 30 नवंबर 2020 तक कुल 22609.84 टन पार्सल की लोडिंग की गई थी।

बिलासपुर डिवीजन के लिए ये एक नया रिकार्ड रहा है। इस पार्सल के ज़रिए बिलासपुर रेल डिवीजन (Indian Railway) ने अब तक कुल 05 करोड़ 45 लाख 75 हजार रुपए की कमाई की है।

Indian Railway ने पहुंची फल, सब्ज़ी, मेडिसिन

जानकारी के मुताबिक लॉक डाउन के दौरान इन पार्सल ट्रेनों में लोड की गई वस्तुओं में 5792.172 टन फल एवं डेयरी उत्पाद का परिवहन किया गया था।

इसके साथ 348.69 टन मेडिसिन, 169.59 टन मेडिकल इक्विपमेंट, 3231.96 टन सब्जियाँ, 2139.29 टन किराना सामान तथा 8016.84 टन दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल है।

भैयाजी ये भी पढे : किसान रेल से सब्जियों-फलों की ढुलाई पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देगा केंद्र

जिसमें मुख्य रूप से पपीता, अमरूद, चिरौंजी के बीज, ताजी सब्जियां, मोटर साइकिल, साइकिल, कपड़ा, प्लास्टिक बैग, कपडे, अगरबत्तियां, चॉकलेट, मिष्ठान्न, सुपारी, मशरूम, पापड़, मसाले एवं अन्य किराना सामान शामिल है।