spot_img

पीएम मोदी करेंगे मन की बात, कोरोना वैक्सीन के देंगे जानकारी

HomeNATIONALCOUNTRYपीएम मोदी करेंगे मन की बात, कोरोना वैक्सीन के देंगे जानकारी

दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर मन की बात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी तमाम मुद्दों को साझा करेंगे और कोरोना की वैक्सीन कब मिल सकेगी? इसकी जानकारी देंगे। पीएम का यह कार्यक्रम कोरोना संकट और कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच होने जा रहा है। आपको बता दे कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनिया भर में वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है। भारत भी अपने प्रयास लगातार कर रहा है।
अंतिम चरण में वैक्सीन

भैयाजी ये भी देखे –Covid 19 वैक्सीन का जायजा लेने अहमदबाद,हैदराबाद और पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री

पीएम ने किया तीन प्रमुख लैब का दौरा 

भारत में भी वैक्सीन की खोज का काम अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को देश की 3 प्रमुख लैब का दौरा किया और वहां वैक्सीन की जानकारी ली। कोरोना वैक्सीन के जायजे पर निकले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस दौरे का अंत पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ किया। पीएम किसानों के आंदोलन पर भी चर्चा कर सकते हैं। अब देखना होगा कि क्या पीएम मोदी मन की बात के अपने 18वें संस्करण में किसानों के मुद्दे पर क्या कहते हैं?