spot_img

बस्तर लोकसभा के लिए दंतेवाड़ा की “भोगो मुडि़याम” ने किया सबसे पहले मतदान

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर लोकसभा के लिए दंतेवाड़ा की "भोगो मुडि़याम" ने किया सबसे पहले...

दंतेवाड़ा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 85 वर्ष से अधिक वृद्धजन एवं दिव्यांगजन मतदाता के लिए चलित मतदान के माध्यम से उनके घर जाकर मतदान करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में आज दंतेवाड़ा जिला कार्यालय स्थित निर्वाचन शाखा से सीलिंग की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी और चलित मतदान दलों के कर्मचारियों को रवाना किया गया।

ये ख़बर भी देखें : कवर्धा में बोले एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव, भगवा का…

गौरतलब है कि जिले में चलित मतदान के माध्यम से आज 10 वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराया जाएगा। इसके अंतर्गत 8 वृद्धजन तथा 2 दिव्यांग मतदाता है। इसके तहत ग्राम मासोड़ी की वृद्धा महिला मतदाता “भोगो मुडि़याम” ने बैलेट पेपर से पहला मतदान किया।

ये ख़बर भी देखें : मुख्यमंत्री का ऐलान, CSPDCL यार्ड में हुई आगजनी की जाँच, दमकल…

इसके साथ ही मतदान दल द्वारा हीरानार, कासौली, कारली, हारम और गीदम में भी दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के घर जाकर उनसे मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई गयी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर, तहसीलदार आशा मौर्य, नायब तहसीलदार पूनम ठाकुर सहित मतदान दल के सदस्य उपस्थित थे।