मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत (Gold prices) में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। साल 2024 में ही करीब 10 हज़ार रूपए तक सोने की क़ीमत में बढ़त दर्ज़ की जा चुकी है। गुरुवार 4 अप्रैल को पहली बार सोना 2,300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर जा पहुंचा है, जो सोने की क़ीमत का एक नया हाई रिकॉर्ड है।
ये ख़बर भी देखें : बिलासपुर के आधा दर्जन गांवों में पहुंचे कलेक्टर-एसपी, सघन दौरा कर…
आज सोना 2,304.96 डॉलर प्रति औंस को छू लिया है। स्पॉट गोल्ड 2,299.28 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है, इससे पहले वह $2,304.09 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सोने की कीमतों ने हाल के हफ्तों में कई रिकॉर्ड बनाए है।
ग्लोबल मार्केट के अलावा भारत में भी सोने का रेट (Gold prices) सातवें आसमान पर है।
आज की बढ़त के बाद देश में सोना पहली बार 70200 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold prices) में फिर तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर सोना 70100.0 रुपये पर खुलने के बाद 12 बजे के करीब 497.00 रुपये (0.71%) की तेजी के साथ 70275.00 पर ट्रेड कर रहा था।
ये ख़बर भी देखें : बस्तर लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक ने ली बैठक, कंट्रोल रूम पहुंच…
अगर चांदी की बात करें तो आज MCX पर चांदी 79099.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला। जिसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 529.00 रुपये यानी 0.67% बढ़कर 79540.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है।