spot_img

मुश्किल में महंत : बयान पर आयोग में शिकायत, नितिन बोले- जनता जड़ेगी तमाचा

HomeCHHATTISGARHमुश्किल में महंत : बयान पर आयोग में शिकायत, नितिन बोले- जनता...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत के विवादित बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी चौतरफ़ा हमला बोल रही है। छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी और चुनाव प्रभारी नीतिन नबीन ने इस मामलें में तीखा पलटवार किया है।

ये ख़बर भी देखें : दीपक बैज का बड़ा आरोप, किसान न्याय योजना की चौथी किस्त…

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं बचे हैं इसलिए वो प्रधानमंत्री जी के लिए अमर्यादित बयान दे रहे हैं, चरणदास महंत जी को हम कुछ नहीं बोलेंगे छत्तीसगढ़ की जनता बोलेगी, देश की जनता बोलेगी, इस पूरे बयान पर जनता 2024 के चुनाव में तमाचा जड़ेगी।

गौरतलब है कि मंगलवार को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी मौजूद शामिल हुए थे।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, मुड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। ये काम आपके सांसद (भूपेश बघेल) कर सकतें है, देवेंद्र यादव भी ये कर सकते हैं, इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए।” इस बयान पर भाजपा ने निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की तैयारी कर ली है।