रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन अवकाश घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में यह कहा गया है कि “भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राज्य के समस्त संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु लोकसभा आम चुनाव 2024 के कार्यक्रम के संबंध में जारी दिशा निर्देश और मतदान कार्यक्रम के तहत अवकाश की घोषणा की गई है।
ये ख़बर भी देखें : चेकपोस्ट पहुंचे व्यय प्रेक्षक, गम्हरी एवं खाल्हेमुरवेंड गाँव का किया निरीक्षण
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होना है। जिसमें बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल, राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट में 26 अप्रैल को मतदान किए जाएंगे। वहीँ सूबे की सात लोकसभा सीट सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में 7 मई को मतदान किए जाएंगे। उक्त तीनों मतदान दिवसों में आदेश के मुताबिक सामान्य और सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है।
देखिए आदेश…