spot_img

EVM पर रार : भूपेश को बृजमोहन का जवाब, जब जीते…तब EVM हैक नहीं हुआ…

HomeCHHATTISGARHEVM पर रार : भूपेश को बृजमोहन का जवाब, जब जीते...तब EVM...

रायपुर। देशभर में कांग्रेस EVM को लेकर बयानबाज़ी कर रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ईवीएम हैक होने की आशंका जताते हुए बयान दिया था। जिस पर सूबे के शिक्षामंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है।

ये ख़बर भी देखें : मनाई गई स्वीप होली, “लोकतंत्र के रंग मतदान के संग” थीम…

रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि “कांग्रेस ने जब कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज़ की, तब EVM हैक नहीं हुआ था।” उन्होंने आगे कहा कि “भूपेश बघेल का यह बचकाना बयान है।”

लोकसभा चुनाव को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “ये मेरे लिए जनता का प्यार सबसे बड़ा है, 40 सालों से मुझे इतना स्नेह मिला है। मैं भरोसा दिलाता हूँ कि पहले जैसे उनके लिए उपलब्ध था अब भी रहूँगा। मैं रायपुर को अपना घर और छत्तीसगढ़ को अपना परिवार मानता हूं।”

ये ख़बर भी देखें : आयकर विभाग ने कांग्रेस को भेजा 1700 करोड़ का डिमांड नोटिस,…

उन्होंने कहा कि विकास के लिए राज्य सरकार से राशि तो लेंगे, साथ ही केंद्र सरकार से भी राशि लाएंगे। कार्यकर्ता से लेकर जनता में अपार उत्साह है। इस बार जैसे अनुकूल माहौल कभी नहीं मिला है, हर वर्ग के लोग तैयार है कि तीसरी बार देश में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।”