spot_img

SVEEP कार्यक्रम के तहत युवा मतदाओं को किया जागरूक, मतदान के लिए दिलाई शपथ…

HomeCHHATTISGARHSVEEP कार्यक्रम के तहत युवा मतदाओं को किया जागरूक, मतदान के लिए...

रायपुर। शहरी क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता कैंपेन चलाया जा रहा है। रायपुर स्थित मैट्स विश्वविद्यालय में भी SVEEP गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों को एपिक कार्ड हेतु फॉर्म भरने की प्रक्रिया, सक्षम एप, वोटर हेल्पलाइन एप, नो योर कैंडिडेट एप, सी विजिल एप के बारे में जानकारी दी।

ये ख़बर भी देखें : Breaking : भाजपा की तीसरी लिस्ट ज़ारी, चेन्नई दक्षिण से चुनाव…

साथ ही साथ उन्हें आसपास के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई।