spot_img

चुनावी कामकाज़ के लिए रखना होगा डीजल-पेट्रोल का रिजर्व स्टॉक, आदेश ज़ारी…

HomeCHHATTISGARHBILASPURचुनावी कामकाज़ के लिए रखना होगा डीजल-पेट्रोल का रिजर्व स्टॉक, आदेश ज़ारी...

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव में आकस्मिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए सभी पम्प संचालकों को डीजल एवं पेेट्रोल की एक निश्चित क्षमता सदैव आरक्षित रखना होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने इस आशय के आदेश जारी किए है। जिला कार्यालय के खाद्य शाखा द्वारा जारी आदेश के अनुसार पेट्रोल पम्पों में डेड स्टाक को छोड़कर 2 हजार लीटर पेट्रोल तथा 2 हजार 500 लीटर डीजल हर समय रखना होगा। यह आदेश लोकसभा चुनाव के लिए जारी आचार संहिता तक प्रभावशील रहेगा।